रम रहे हो सब में राम

डॉ अनिल सुलभ के बोल को स्वर दिया है नवोदित गायिका जिन्दगी मिश्रा ने. यू ट्यूब चैनल पर आते ही यह भजन लोगों के मन मस्तिष्क पर छाने लगा है. इस भक्ति गीत की खासियत यह है कि गीत के बोल स्तरीय और मौलिक हैं ही जबकि स्वर और संगीत में भी अत्यधिक मधुरता है.