बांग्लादेशी युवती ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप, महिला आयोग में दी शिकायत

बिहार राज्य महिला आयोग ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए मामले की जांच शुरू करने की बात कही है।
बिहार राज्य महिला आयोग में बुधवार, 23 जुलाई 2025 को एक बांग्लादेशी महिला ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन दिया। महिला ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे लगातार परेशान किया जा रहा है और अब उसके सामान व गहने पटना के पाटलिपुत्र स्थित घर में बंद कर दिए गए हैं।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 12 फरवरी 2024 को बांग्लादेश में एक भारतीय युवक से हुई थी, जिसकी पहचान एक मैट्रिमोनियल ऐप के माध्यम से हुई थी। शादी के बाद वह 31 जनवरी को बिहार आई और 17 फरवरी को पटना में स्थायी रूप से रहने लगी।
महिला ने बताया कि शुरू में रिश्ता सामान्य था, वह फरवरी में रिसेप्शन, फिर पति के जन्मदिन और अन्य पारिवारिक आयोजनों में भी शामिल हुई। लेकिन कुछ समय बाद ही सास और अन्य परिजनों द्वारा दहेज की मांग शुरू हो गई। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने उस पर झूठे आरोप लगाना शुरू कर दिया और घर का माहौल पूरी तरह से प्रताड़ना भरा हो गया।
पीड़िता ने कहा कि वह ट्रैवल वीजा पर भारत आ-जा रही थी, लेकिन अब स्थिति ऐसी हो गई है कि उसे न मानसिक शांति है न ही ससुराल में जगह। उसकी आखिरी बातचीत मई में वॉट्सएप पर हुई थी, जिसके बाद से संपर्क भी टूट चुका है।
बिहार राज्य महिला आयोग ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए मामले की जांच शुरू करने की बात कही है। आयोग ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
पीड़िता ने आयोग से अनुरोध किया है कि उसके गहनों, कपड़ों और अन्य निजी सामान को भी जल्द दिलवाया जाए और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई हो। आयोग की तत्परता से महिला को एक बार फिर न्याय की उम्मीद बंधी है।