सास के धोखाधड़ी और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना का मामला पहुंचा महिला आयोग

बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और सदस्यगणों की सक्रियता से सुनवाई के दौरान पीड़िता को न्याय की उम्मीद जगी है।
पटना,22/07/2025।
दीपशिखा,राजधानी में एक महिला द्वारा ससुराल पक्ष पर धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद मामला बिहार राज्य महिला आयोग तक पहुंच गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी सास ने उसे संपत्ति और पारिवारिक मामलों को लेकर गुमराह किया, वहीं अन्य ससुराल वालों ने उसे लगातार प्रताड़ित किया।
आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दो पक्षीय सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की। दोनों पक्षों को आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए तलब किया गया, जहाँ खुली बातचीत के दौरान पीड़िता ने अपना पक्ष मजबूती से रखा।
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और सदस्यगणों की सक्रियता से सुनवाई के दौरान पीड़िता को न्याय की उम्मीद जगी है। आयोग ने स्पष्ट किया कि महिला से जुड़े ऐसे किसी भी मामले में लापरवाही नहीं बरती जाएगी और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
आयोग की इस तत्परता और संवेदनशीलता से पीड़िता को न सिर्फ राहत मिली है बल्कि अब उसे अपने भविष्य को लेकर एक नई उम्मीद भी दिखी है। महिला आयोग ने यह भी दोहराया कि किसी भी महिला को अगर घरेलू हिंसा या धोखाधड़ी जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, तो वह आयोग से संपर्क कर सकती है, बशर्ते शिकायत के साथ लिखित आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
महिला आयोग कार्यालय सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है और महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा और न्याय देने के लिए प्रतिबद्ध है।