“सही नाम कटे नहीं, फर्जी नाम जुटे नहीं” के नारे के साथ JDU की साइकिल रैली

मीठापुर सेक्टर में महिला आयोग अध्यक्ष अप्सरा सहित कार्यकर्ताओं की भागीदारी
पटना। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जनता दल यूनाइटेड (JDU) द्वारा राज्य भर में पंचायत से लेकर वार्ड स्तर तक व्यापक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के समर्थन में आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रैली के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने “सही नाम कटे नहीं, फर्जी नाम जुटे नहीं” जैसे जागरूकता नारों के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और फर्जी नामों को हटाने के लिए प्रेरित किया।
इस अभियान में मीठापुर सेक्टर (बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र) से सहभागी बनी एक प्रतिभागी ने वर्षों बाद साइकिल सवारी का आनंद लेते हुए कहा, “यह न सिर्फ मतदाता जागरूकता का माध्यम बना, बल्कि हमें एक सामूहिक जुड़ाव का अनुभव भी मिला।”
इस अवसर पर बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा भी उपस्थित रहीं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने मतदाता अधिकारों के प्रति सजग रहें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
यह साइकिल रैली जनजागरण और राजनीतिक सहभागिता का एक अनोखा संगम बनकर उभरी, जिसमें आम नागरिकों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।