मधुबनी में महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम में सुनी गई चार सौ लम्बित केस

महिलाओं की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान “महिला आयोग आपके द्वार” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती अप्सरा ने कहा कि लंबित 400 मामलों की सुनवाई हुई जिसमें से 345 मामलों का हुआ निष्पादन
मधुबनी 04 जुलाई 2025 बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती अप्सरा ने मधुबनी में दो दिवसीय महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत महिला उत्पीड़न से सम्बंधित लम्बित 400 मामलों की सुनवाई की जिसमें से 345 मामलों को सुलझा लिया गया। इस संदर्भ में जिला अथिति गृह, मधुबनी में एक प्रेस वार्ता आयोजित हुई। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए श्रीमती अप्सरा ने कहा कि मधुबनी जिला के महिला उत्पीड़न से संबंधित दर्ज वादों की सुनवाई हेतु मधुबनी परिसदन परिसर में “महिला आयोग आपके द्वार” कैम्प का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों एवं विधिक संरक्षण के बारे में जागरूक करना तथा उनकी शिकायतों की सुनवाई कर तत्काल समाधान सुनिश्चित करना था।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित हुए। महिला आयोग की अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम राज्य के विभिन्न जिलों में चलाया जा रहा है ताकि महिलाओं को उनके घर के पास ही शीघ्र न्याय मिल सके और वे बिना किसी डर या झिझक के अपनी समस्याएं सामने रख सकें। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग द्वारा प्राप्त प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है और आवश्यकतानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस अवसर पर कई महिलाओं ने व्यक्तिगत रूप से अपनी समस्याएं आयोग के समक्ष रखीं, जिनमें पारिवारिक विवाद, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, संपत्ति विवाद, एवं कार्यस्थल पर उत्पीड़न से संबंधित मामले शामिल थे। महिला आयोग की टीम ने कई मामलों में मौके पर ही समाधान प्रदान किया। उन्होेने बताया की जिलान्तर्गत महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के द्वारा 400 मामलों में से 345 मामलों का निष्पादन हुआ।
मौके पर मधुबनी एवं दरभंगा जिला से जुड़े कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ जनता दल यू से जुड़े राजनैतिक हस्तियों ने आयोग की अध्यक्ष श्रीमती अप्सरा को चादर पाग से सम्मानित किया।
इस अवसर पर जद यू के जिलाध्यक्ष फूले भंडारी, मधुबनी जिला की महिला जद यू अध्यक्ष श्रीमती विक्रमशिला देवी,बाबु बरही की विधायक श्रीमती मीना कामत, जिला वरिष्ठ नेता एवं हायाघाट विधानसभा के प्रभारी संजीव मुन्ना, वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा फुलपरास विधानसभा के प्रभारी अंजित चौधरी, मधुबनी जिला के शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार झा, वरिष्ठ नेता प्रजापति झा,टिंकू कसेरा, शिव कुमार यादव, राजेश चौधरी, राहुल झा, वीरेन्द्र ठाकुर सहित जदयू से जुड़े दर्जनों नेता उपस्थित रहे।