जीवन की अंतिम उड़ान ने ली 242 यात्रियों की जान

ENews बिहार डेस्क
गुरुवार का दिन गुजरात ही नहीं भारत ही नहीं ब्रिटेन सहित तीन और देशों के लिए ब्लैक गुरुवार माना जा सकता है जिसमें 2 मिनट में ही 242 खुशियां आग में जलकर धुआं हो गई।यह घटना दिल को बेहद दुखने वाली है जिनके परिजन कुछ ही मिनट पहले उनको विदा करके गए थे और एक जोरदार धमाका देखते ही देखते एयर इंडिया का विमान आग के गोले में तब्दील हो गया।इस हादसे में 241 यात्री क्रू मेंबर सहित जीवन की आखिरी यात्रा पर चल दिए।इस घटना में एक यात्री विश्वाश कुमार बच गए जिनका इलाज सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है।घटना कुछ इस तरह से हुई जब एयर इंडिया का विमान रनवे से उड़ा और करीब 3 से 4 किलोमीटर आसमान के जाने के बाद उपर उठ नहीं पाया और सामने मेडिकल कॉलेज के मेस से जा टकराया टकर इतनी जोरदार थी कि असमान में सैकड़ो फीट ऊपर धुआं उठ गया।टकर के समय मेडिकल कॉलेज के मेस में खाना खा रहे 7 डॉक्टर समेत 2 बच्चों के मरने की खबर है साथी बहुत से छात्र घायल हुए है।घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।बताया जाता है कि जो लोग घटना में मरे उनके परिजनों को dna टेस्ट के बाद ही बॉडी दी जाएगी।संभावन है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना स्थल का दौरा करेंगे।