प्रोफेसर अप्सरा ने बिहार राज्य महिला आयोग अध्यक्ष का पदभार किया ग्रहण

प्रोफेसर अप्सरा मिश्रा ने सोमवार को बिहार राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर योगदान दिया। अध्यक्ष के पद संभालते ही जेडीयू ,बीजेपी समेत हजारों कार्यकर्ता ,महिला नेत्री और समाजसेवी ने कार्यालय पहुंच कर गुलदसता दे और मिठाई खिलाकर बधाई दी