झूठे वादे और झांसे में नहीं आयेगी बिहार की जनता

30 मई 2025
पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि इस साल अक्टूबर-नवम्बर में बिहार विधानसभा का चुनाव है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार बिहार दौरे पर आ रहें है, लेकिन बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी के झूठे वादे और झांसे में आने वाली नहीं है। बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है, बिहार से एनडीए सरकार की विदाई होगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि 2015 और 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने जो घोषणाएं की थी, उसमें से एक भी घोषणा जमीन पर नहीं उतरी है। बिहार को न हीं विशेष राज्य का दर्जा मिला है और न हीं विशेष पैकेज। बाढ़ के स्थाई निदान के लिए नेपाल से आने वाली नदियों पर बहुउद्देश्यीय हाईडैम निर्माण को लेकर कोई पहल केंद्र के द्वारा नहीं किया गया है। चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र प्रायोजित देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का दिखावा करने के लिए फरवरी में भागलपुर और अप्रैल में मधुबनी आये थे। इस बार पटना में रोड शो किया और रोहतास में सभा। लेकिन पटना के रोड शो ने बता दिया कि अब बिहार की जनता झांसे में आने वाली नहीं है। बिहार की जनता एनडीए सरकार से मुक्ति चाहती है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार की बोली लगाई थी। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का ऐलान किया था, लेकिन विशेष राज्य का दर्जा देने से मुकर गये। किसानों की आमदनी दो गुनी करने के दावे करने वाली सरकार में किसान की आमदनी तो दोगुनी नहीं हीं हुई, लेकिन खेती की लागत काफी बढ़ गई है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। कृषि उपकरण, खाद,-बीज महंगे हो गए हैं। किसानों को समय पर खाद बीज नहीं मिल पाता है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी बढ़ी है। बिहार के लोग पलायन करने को मजबूर हैं। प्रधानमंत्री अपने दौरे के क्रम में बिहार के विशेष राज्य के दर्जे पर कुछ नहीं बोले, बेरोजगारी और महँगाई कम करने के सवाल पर चुप रहे। जब चुनाव नजदीक आया है तो प्रधानमंत्री को बिहार याद आने लगा है। बिहार की जनता अबकी बार मोदी की झांसे में नहीं आएगी और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।