E-News Bihar

Latest Online Breaking News

ज्ञान कुंज एकेडमी में पन्द्रहवें स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन

मुख्य अतिथि विधायक रामबिलास कामत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद एकेडमी की बहुआयामी प्रगति सराहनीय है

प्रखंड मुख्यालय स्थित आवासीय ज्ञान कुंज एकेडमी का 15वां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। जहां विद्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम का उद्घाटन पिपरा विधायक रामबिलास कामत, भगवान चौधरी, ललिता जयसवाल, दिलीप यादव, जिला परिषद सदस्य मो. हसनैन नोमानी, महामाया चौधरी, अभय मिश्रा, हरिमोहन विश्वास, स्कूल के निदेशक पप्पू कुमार जयसवाल, प्राचार्य अरुण कुमार जयसवाल सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसे एकेडमी परिवार ने सभी अतिथियों को साल भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि विधायक रामबिलास कामत ने कहा कि एकेडमी जो कदम उठा रही है, वह उत्तर बिहार में कहीं नहीं दिखता। उन्होंने बच्चों को मार्गदर्शन देने का आश्वासन भी दिया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद एकेडमी की बहुआयामी प्रगति सराहनीय है। शिक्षा से ही समृद्ध समाज बनेगा। ज्ञान रूपी दीप में जितना तेल डालेंगे, उतना ही प्रकाश फैलेगा।

स्कूल के निदेशक पप्पू कुमार जयसवाल ने कहा कि स्कूल को बिहार के अग्रणी स्कूलों में लाने के हम लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने प्रतियोगिता और महत्वाकांक्षा आधारित शिक्षा प्रणाली को खत्म कर प्रेम और करुणा आधारित शिक्षा पर जोर दिया। अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि मित्रवत व्यवहार से पढ़ाने पर बच्चे बेहतर समझते हैं और जीवनभर नहीं भूलते। इसलिए मारपीट नहीं, मित्रवत पढ़ाई जरूरी है।

कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 9वीं की छात्राओं कोमल, सुमन, राधिका, नेहा और सृष्टि ने स्वागत गीत से की। इसके बाद छोटे बच्चों माही, सीमा, आदिति, मुनि, रविराज, अंगद, राहुल और अन्य ने ‘टन टन घंटी बजे’ डांस कर तालियां बटोरीं। कक्षा 7 और 8 की छात्राओं सुप्रिया, सोनाक्षी, ऋतु नंदनी और साथियों ने राजस्थानी कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया।

जलियांवाला बाग कॉमेडी में कोईना, केशव, राजकुमार, अंशु और आयुष ने दर्शकों को खूब हंसाया। टीचर ड्रामा में सोनाक्षी, पल्लवी, आर्यन, खुशी और चांदनी की प्रस्तुति ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं। रेखा, लक्ष्मी, प्रिया, कोमल, सुमन और दृष्टि ने महाभारत के अंश प्रस्तुत किए। दिलजार, सत्यम, अंजार, नीरज और कुणाल ने नशा विरोधी नाटक से संदेश दिया।

भाई-बहन के प्रेम पर आधारित प्रस्तुति में कक्षा 1 से 4 तक के आर्यन, जिया, सत्यम, लक्ष्मी, शिवम्, अतुल, आदित्य, प्रशांत, रिशु और साथियों ने तालियां बटोरीं। छात्रों ने मोगली डांस, फनी डांस, आर्मी डांस, हरियाणवी डांस, स्वच्छता, भारतीय सैनिकों के बलिदान और बाल विवाह जैसे विषयों पर नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। कुल 35 प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

समारोह के अंत में शैक्षिक निदेशक तरुण झा ने सभी अतिथियों और दर्शकों का धन्यवाद किया। सभी आगंतुकों को स्वादिष्ट भोजन कराकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षक रंजीत कुमार, दयाकांत झा, पारस दास, मोहम्मद सेराज, बीबी तमन्ना, छोटु कुमार, शुभम् कुमार सिंह, कुमार, जुली कुमारी, काजल कुमारी, सपना चौधरी, संगीता जयसवाल आदि ने अहम भूमिका निभाई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!