युवाओं के बीच काफ़ी लोकप्रिय रहा डीआरसीसी का स्टॉल

बिहारशरीफ: बिहार दिवस के अवसर श्रम कल्याण मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दर्जनों स्टॉल विकास के पथ पर अग्रसर बिहार की झलक प्रदर्शित कर रहे थे। इन्हीं स्टॉल के बीच जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र(डीआरसीसी) नालंदा का स्टॉल खासकर युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। कार्यक्रम देखने आए युवाओं को डीआरसीसी द्वारा संचालित हो रहे तीनों योजनाओं की जानकारी दिया गया एवं लाभ लेने से संबंधित योजनाओं के लिए दस्तावेज लेकर डीआरसीसी में आने के लिए बताया गया। योजना से संबंधित जानकारी एवं युवाओं को प्रोत्साहित करने के लीए दो पाली में कर्मी नियुक्त किए गए थे। सुबह की पाली में सहायक प्रबंधक रानी सिन्हा, एसडब्लूओ राजकिशोर कुमार, प्रशांत कुमार एवं अनिल जोशी युवाओं को जानकारी दे रहे थे वहीं शाम के पाली में सहायक प्रबंधक दीपाली, एसडब्लूओ चंद्रकांत कुमार एवं अंजीत कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दीपाली ने बताया कि भारतीय इतिहास को गौरवान्वित करने वाला हमारा यह प्रदेश आज अपनी विकास यात्रा के जिस महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है, उसमें यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली बिहारवासियों की अहम भागीदारी है। इसमें डीआरसीसी भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। युवाओं की तरक्की ही सरकार का लक्ष्य है और इसके लिए हम सभी डीआरसीसी कर्मी पूरे जोश से कृतसंकल्पित हैं। जय बिहार!