पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर ने नई ट्रेड यूनियन कार्यकारिणी समितियों को मान्यता दी

पटना, 14 फरवरी 2025
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में, पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने 4 से 6 दिसंबर 2024 तक आयोजित गुप्त मतपत्र चुनावों के परिणामों के बाद, नई ट्रेड यूनियन (TU) कार्यकारिणी समितियों को औपचारिक रूप से मान्यता दी है।
ज्ञात हो कि चुनाव परिणामों की गिनती और घोषणा 12 दिसंबर 2024 को की गई थी।
यह चुनाव पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर (ECR) ज़ोन में ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए आयोजित किए गए थे, और इस प्रक्रिया के बाद नई कार्यकारिणी समितियों की औपचारिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन समितियों में जोनल और डिवीजनल स्तर के प्रतिनिधि तथा विभिन्न कार्यशालाओं के प्रतिनिधि शामिल हैं।
जोनल बॉडी
अध्यक्ष: श्री संतोष कुमार पासवान, ट्रैक मेंटेनर कर्मनाशा, डीडीयू डीविजन
महासचिव: श्री मृत्युजंय कुमार लोको पायलट (माल)। टीआरएस/पीटीआरयू/धनबाद
कार्यशाला बॉडी
दीनदयाल उपाध्याय(डीडीयू) डीविजन
अध्यक्ष – श्री केशव ज्योति, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता, प्लांट डीपो , डीडीयू।
महासचिव: श्री चंद्रिका यादव, टेक-1/पीडी. एसएसई/एसटी/पीडी/डीडीयू
हाजीपुर हेडक्वार्टर बॉडी
अध्यक्ष – श्री सुरजीत कुमार सिन्हा, अकाउंट्स विभाग/हाजीपुर
महासचिव- श्री संजय कुमार,एसएसओ/टीआई, लेखा विभाग/हाजीपुर
धनबाद डिवीजनल बॉडी
अध्यक्ष – श्री सुनील कुमार साव, ट्रैक मेंटेनर-II, RCGT/धनबाद
महासचिव: श्री सुनील कु. सिंह लोको पायलट (माल), पीईएच/धनबाद
दानापुर डिवीजनल बॉडी :
अध्यक्ष – श्री नगिना पासवान, सीनियर टेक्निशियन (C&W), RNCC/दानापुर
महासचिव: श्री सर्वेश कुमार, लोको पायलट (माल) टीआरएस/दानापुर
दीनदयाल उपाध्याय डिवीजनल(डीडीयू) बॉडी :
अध्यक्ष – श्री संतोष कुमार शर्मा, पीडी/इंजीनियरिंग/डीडीयू
महासचिव: श्री धर्मेश कु. मिश्रा, लोको पायलट, टीआरएस/ओपी/डीडीयू
सोनपुर डिवीजनल बॉडी
अध्यक्ष – श्री झुनु कुमार, लोको पायलट, मुजफ्फरपुर
महासचिव: श्री संदीप पासवान, ट्रैकमैनटेनर-IV, एसपीपी/ सोनपुर डिवीजन
समस्तीपुर डिवीजनल बॉडी
अध्यक्ष – श्री मिथलेश ठाकुर, ट्रैक मेंटेनर-।।, सहरसा
महासचिव: श्री संजीव कु मिश्रा सहायक एस एंड टी, एसओयू/समस्तीपुर डिवीजन
उपरोक्त सूची, संबंधित अधिकारियों के लिए जानकारी के उद्देश्य से प्रसारित की गई है, ई. सी.आर. इम्प्लॉइज यूनियन द्वारा अतिरिक्त अपडेट्स बाद में जारी किए जाएंगे। जोनल/डिवीजनल बॉडी के अध्यक्ष /जेनरल सचिव/ब्रांच सचिव को भी इस संबंध में सूचित किया गया है।
पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया है और इम्लाइज यूनियन की ओर से रेलवे कर्मचारियों की तमाम समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर समर्थन देने का संकल्प दोहराया है।
अधिक जानकारी के लिए, पूर्व मध्य रेलवे की वेबसाइट को अपडेट भी किया जाएगा, और संबंधित कार्यालयों के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।