E-News Bihar

Latest Online Breaking News

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मालीघाट शाखा ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित किया सम्मान समारोह

मालीघाट, 26 जनवरी: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मालीघाट शाखा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया, जिसमें समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस विभाग से एएसआई अनीता कुमारी और पीटीसी मदन मोहन (मिठनपुरा थाना), ,शिक्षिका संजना कुमारी, छात्रा अंजना, डॉ. राजीव रंजन, विशिष्ट ग्राहक गोविंद कुमार, पूर्व सैन्यकर्मी दिलीप कुमार ठाकुर , पूर्व पुलिस अधिकारी कमलेश सिंह, बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट परमानंद कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि, मुख्य प्रबंधक सुजीत कुमार और मुख्य प्रबंधक राजीव रंजन थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व वायु सैनिक सह बैंककर्मी अविनाश गिरि ने बड़े उत्साह के साथ किया। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया और भविष्य में इस तरह के सम्मान समारोह आयोजित करने का वादा किया।

इस मौके पर शाखा प्रबंधक दीपक कुमार,उप शाखा प्रबंधक अमर कुमार, अजीत कुमार, नीलमणि भास्कर, प्रभा देवी, डॉ आलम, दीक्षा श्रीवास्तव और दिव्या पटेल, आदर्श गिरि , अंतरा गिरि सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।

कार्यक्रम देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत था और समर्पण एवं समाज सेवा के महत्व को उजागर करते हुए समाप्त हुआ। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!