E-News Bihar

Latest Online Breaking News

गीता अभियान के शिष्टमंडल ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को श्रीमद्भगवदगीता किया भेंट

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा आत्मा और शरीर के बीच संबंध को बताती है गीता साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा शास्त्र है श्रीमदभगवद्गीता

बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान से श्रीमदभगवद्गीता आपके द्वार अभियान के शिष्मंडल ने राज्यभवन पहुंचकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमदभगवद्गीता सप्रेम भेंट की साथ ही वृंदावन वाले राधे-राधे के विशेष चादर से सम्मान भी किया गया। राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने शिष्टमंडल को पैतालीस मिनट का लम्बा समय देते हुए “घर-घर गीता, जन-जन गीता अभियान की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान को बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, श्रीमदभगवद्गीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र उर्फ़ गीता वाले बाबा ने बताया की विगत 6 वर्षो में 6 लाख से ऊपर श्रीमदभगवद्गीता बिहार समेत भारत के लोगों को निःशुल्क सप्रेम भेट किया गया है और गीता जी का यह अभियान निरंतर जारी है ।


राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने शिष्टमंडल से वार्ता करते हुए कहा की आत्मा और शारीर के बीच संबंध को बताती है गीता । गीता हमें व्यवहारिक जीवन और एक इन्सान के पारमार्थिक रूप के बारे में भी बताती है । उन्होंने कहा की आत्मा और शारीर के बीच बुनियादी सम्बन्ध का जबाब गीता में मिलता है। गीता ग्रन्थ में मैं कौन हूँ का जबाब दिया गया है । राज्यपाल ने कहा की दुनिया में गीता सबसे बड़ा शास्त्र है तथा गीता दूधरूपी अमृत है जिसमे उपनिषद और ब्रहम्सुत्र भी सम्मिलित है। गीता मनुष्य को धर्म और अनीति के समक्ष दृढ संकल्पित होकर संघर्ष करने की प्रेरणा देती है । भारतीय परम्परा के अनुसार गीता का स्थान वही है जो उपनिषद और धर्मशास्त्रों का है । गीता का विचार हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है । गीता के हर अध्याय में योग्य है इसीलिए अपने जीवन में हर मनुष्य को गीता अवश्य पढ़नी चाहिए ।
बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान से मिलने वाले शिष्टमंडल में बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, श्रीमदभगवद्गीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र उर्फ़ गीता वाले बाबा, अभियान की महिला प्रमुख व शिक्षिका श्रीमती आरती पाण्डेय, प्रदेश भाजपा नेता व अभियान के उपाध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह, राजकुमार सिंह, अभियान के मीडिया प्रमुख रत्नेश आनंद, कार्यालय प्रभारी परशुराम शर्मा तथा अभियान के सदस्य अंकुश राज आदि प्रमुख थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!