यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नए खाता खोलने का लगाया शिविर
मालीघाट, मुजफरपुर: वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मालिघाट शाखा ने यूनियन कासा ( CASA) कैंपेन के तहत कन्हौली विशुनदत्त,मुजफरपुर में एक खाता खोलने का शिविर आयोजित किया।
इस अभियान का संचालन कस्टमर सर्विस एसोसिएट अविनाश कुमार गिरि और सहायक प्रबंधक दीक्षा श्रीवास्तव ने किया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग और वित्तीय साक्षरता के महत्व के बारे में जागरूक करना था। स्थानीय निवासियों ने इस पहल में उत्साहपूर्वक भाग लिया और बड़ी संख्या में खाता खोलकर बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाया।
ग्राहकों को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने कहा, “यूनियन बैंक ऑफ इंडिया हर वर्ग तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह अभियान हमारे ग्रामीण ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने और उनके आर्थिक विकास में योगदान देने का एक प्रयास है।”
संचालक अविनाश गिरि ने बताया कि ऐसे अभियानों से न केवल वित्तीय जागरूकता बढ़ती है, बल्कि स्थानीय विकास को भी गति मिलती है। सहायक प्रबंधक दीक्षा श्रीवास्तव ने महिलाओं और किसानों को बैंकिंग से जोड़ने पर जोर दिया।
स्थानीय निवासियों ने बैंक के इस प्रयास की प्रशंसा की और इसे अपने क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम बताया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखने का वादा किया। मौके पर उप शाखा प्रबंधक अमर कुमार, नीलमणि भास्कर और विनय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य बैंक अधिकारी मौजूद रहे।