यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मालीघाट शाखा में केक काट कर ग्राहकों के संग मनाया नव वर्ष
मालिघाट ( मुजफ्फरपुर ) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मालिघाट शाखा ने नए साल का जश्न अपने ग्राहकों के साथ मिलकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर “सुख और समृद्धि और विकास” थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश कुमार गिरि ने किया, इस अवसर पर शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने सभी ग्राहकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं ,उन्होंने बताया कि बैंक अपने ग्राहकों के विश्वास और सहयोग के साथ आने वाले साल में भी उनकी सेवा और विकास में निरंतर योगदान देता रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों के बीच केक, मिठाईयां और चॉकलेट वितरित किए गए।
ग्राहकों ने भी इस पहल की सराहना की और बैंक के प्रति अपने विश्वास को और मजबूत करने का संकल्प लिया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का यह प्रयास बैंक और ग्राहकों के बीच संबंधों को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक गोपाल मांझी ने नव वर्ष पर सभी ग्राहकों के बधाई और शुभकामनाएं दी।मौके पर उप शाखा प्रबंधक अमर कुमार, दीक्षा श्रीवास्तव, नीलमणि भास्कर, विनय कुमार आदि अन्य बैंक अधिकारी मौजूद रहे।