E-News Bihar

Latest Online Breaking News

नववर्ष के अवसर पर डीआरसीसी प्रांगण में वृक्षारोपण अभियान

बिहारशरीफ: ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभावों के बीच पर्यावरण संरक्षण एक महत्वपूर्ण चुनौती बन गई है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने का सबसे प्रभावी उपाय वृक्षारोपण है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, नववर्ष 2005 के अवसर पर बिहारशरीफ स्थित डीआरसीसी प्रांगण में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया।

इस अभियान में एसडीब्लूओ राजकिशोर कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, सिम्पी कुमारी, अंशु कुमारी,राजेश कुमार, राजू कुमार, चंद्रकांत कुमार और अंजीत कुमार ने भाग लिया। उन्होंने पेड़ लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर सभी सरकारी कर्मियों और आम नागरिकों से आह्वान किया गया कि वे भी अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ लगाएं। यह छोटा कदम ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने में बड़ा योगदान दे सकता है। सिम्पी कुमारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं, बल्कि हम सभी की है।

वृक्षारोपण के फायदे बताते हुए अंशु कुमारी ने कहा कि वृक्ष जीवनदायिनी हैं और इनके संरक्षण से प्रकृति और मानवता दोनों को लाभ मिलेगा। यह प्रयास पर्यावरण को बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!