केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा जिन्दगी ने बिहार गीत गाकर धूम मचा दिया
![Featured Video Play Icon](https://enewsbihar.in/nobenit/img/playicon.png)
पटना 31/12/2024 बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। शिक्षा, साहित्य एवं कला संस्कृति के क्षेत्र में कई प्रतिभा शाली लोगों ने अपना अलग मुकाम हासिल किया है। इसी कड़ी में केन्द्रीय विद्यालय बेली रोड पटना की छात्रा जिन्दगी मिश्रा ने अपने भक्ति गीतों से तहलका मचा दिया है। यू ट्यूब पर राम एथिन मैथिली भजन से सुर्खियों में आए जिन्दगी ने मैथिली छठ गीत गाकर अनगिनत सराहना प्राप्त कर रही है। इस कड़ी में अगली प्रस्तुति बिहार गीत को लेकर एक बार फिर से लोगों के बीच ज़िन्दगी अपने चैनल पर आयी। लोगों ने इस गीत को सर आँखों पर बैठा लिया है। इस गीत में बिहार का इतिहास, साहित्य, संस्कृति एवं कला का भाव अत्यंत प्रभावशाली तरीके से रखा गया है। इस बिहार गीत को तमाम बिहारियों को निश्चित तौर पर सुनना चाहिए।