डीआरसीसी नालंदा में वृक्षारोपण
बिहारशरीफ़ 31/12/20024 : ज़ब ग्लोबल वार्मिंग पूरे प्राकृतिक माहौल को अपने आगोश में लेने पर तुला हुआ है तब मानव को प्राकृति को बचाने की चुनौती है। अब सबलोगों को समझ में आ गया है की प्रकृति को नष्ट कर कोई से नहीं रह सकता। जिस तरह से प्रदूषण का फैलाव हो रहा है उसे रोकने के सबसे सरल उपाय है वृक्षारोपण। वृक्ष को बचाकर ही हम प्रकृति को बचा सकते हैं। वृक्ष से जीवन में फायदे भी बहुत हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए 2024 के आख़री दिन डीआरसीसी के प्रांगण में एसडीब्लूओ चंद्रकांत कुमार, राजेश कुमार, राजेश दास, जितेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, राजु कुमार, पंकज कुमार, अंजीत कुमार और संजय विद्यार्थी द्वारा पेड़ लगाकर प्रकृति को बचाने का एक छोटा प्रयास किया गया एवं लोगों को भी ऐसा करने का संदेश दिया गया कि प्रत्येक सरकारी कर्मी अपने जीवन में सिर्फ एक पेड़ लगाकर इस ग्लोबल वार्मिंग से बचाने में सहयोग कर सकते हैं। यह बीड़ा सिर्फ सरकार को ही नहीं हम सबको भी उठाना चाहिए।