महिलाओं को स्वरोजगार के लिये आरसेटी में दिया प्रशिक्षण
समस्तीपुर: यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, समस्तीपुर में 10 दिवसीय पापड़, आचार, मसाला मेकिंग के कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन समारोह का आयोजन किया गया |इस अवसर पर संस्थान के निदेशक पी.के.सिंह व राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्व विद्यालय पूसाके प्रोफेसर डॉ. गीतांजलि चौधरी , डॉ. नीलम कुमारी संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।
आरसेटी निदेशक श्री पी.के. सिंह ने बताया की एक बेहतर भविष्य के लिये कौशल प्रशिक्षण बहुत हीं जरुरी है जिससे वह स्वयं को रोजगार सृजर्ण करने एवं एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ेंगे साथ ही अन्य लोगों को रोजगार देने में अहम् भूमिका निभाएंगे जिससे सामजिक धारा का विकाश होगा एवं एक आत्मनिर्भर बनने में काफी मदद मिलेगी, एवं उनहोंने बैंक से जुड़ी रोजगार मुखी योजना के बारे में जानकारी दीl साथ ही राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्व विद्यालय पूसा के प्रोफेसर डॉ. गीतांजलि चौधरी सह डॉ. नीलम कुमारी संयुक्त रूप से कहा कि आज के समय महिलाओं को कदम से कदम मिलाकर चलने एवं अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए स्वरोजगार करना बहुत ही जरूरी है जिससे न सिर्फ अपनी बल्कि समाज और देश को बढ़ाने में इनकी एक अहम भागीदारी होगी इसमें पापड़ , आचार मसाला मेकिंग के साथ-साथ प्रशिक्षनार्थीयों को बैंकिंग , उधमिता विकास से सम्बंधित विभिन्न क्रियाकलाप के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गयाl इस मौके पर, संकाय श्रवण कुमार झा, कार्यालय सहायक शुभम कुमार सिन्हा एवं रूपमती कुमारी अन्य कर्मी उपस्थित रहे |