राजगीर महोत्सव में युवाओं के बीच सरकार का संदेश पहुंचा रहे डीआरसीसी कर्मी
बिहारशरीफ़ : राजगीर के हॉकी मैदान में राजगीर महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में दर्जन भर से ज्यादा विभागों का स्टॉल लगाकर मेला देखने आए हुए लोगों के बीच योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी स्टॉलों में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र नालंदा का भी स्टॉल लगाया गया है जहाँ डीआरसीसी कर्मी युवा वर्ग के बीच सरकार का संदेश पहुंचा रहे हैं । स्टॉल पर नवयुवकों को मुख्यमंत्री के सात निश्चय में प्रथम निश्चय “आर्थिक हल युवाओं का बल” के अंतर्गत चल रही तीनों योजनाओं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है।
26 दिसंबर को स्टॉल पर तैनात डीआरसीसी नालंदा के एसडब्लूओ राजेश कुमार एवं राजेश कुमार दास द्वारा बताया की स्टॉल पर आने वाले युवा युवतियों को इन योजनाओं की जानकारी दी जा रही है एवं लाभ लेने के इच्छुक लोगों को योजना से सम्बंधित मूल कागजात लेकर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बिहारशरीफ़ में आने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही इन योजनाओं से सम्बन्धित पम्पलेट का वितरण भी इनलोगों द्वारा किया जा रहा है।