सरायरंजन में ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स का उद्घाटन
सरायरंजन (समस्तीपुर): प्रखंड के सरायरंजन बाजार स्थित अर्चना कॉम्प्लेक्स में बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक न्यू स्टोर का शुभारंभ हुआ । इसका विधिवत उद्घाटन आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। समारोह में कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि आज क्रिसमस डे के अवसर पर पूरे भारत में रिकॉर्ड 4000 ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स का उद्घाटन हुआ है। उन्होंने कहा कि सेविंग्स वाला बिक अब हर शहर, हर तहसील एवं हर गांव में उपलब्ध होगा। कहा कि कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री और सेवा नेटवर्क के विस्तार के लिए सेवा वाला स्पेशल अभियान शुरू किया है,जो हर भारतीय के घर के करीब लाने की कोशिश है।
मौके पर भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी, प्रखंड प्रमुख वीणा कुमारी,उप प्रमुख संजीव कुमार ठाकुर, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार झा, डॉ. मित्र कुमार ठाकुर, प्रो. सत्यनारायण राय, संजीत कुमार ठाकुर, सुजीत कुमार ठाकुर, रवींद्र कुमार ठाकुर, नंदकुमार झा, मुकुंद झा,अमरेश झा, दयानंद दास, सुमोल झा,अरुण कुमार झा सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।