सरायरंजन के निशांत को मिली उप सचिव के रूप में पदोन्नति

सरायरंजन (समस्तीपुर) : प्रखंड के कंकालीपुर निवासी एवं दरभंगा जिला मुख्यालय में एसडीएम के पद पर पदस्थापित निशांत कुमार की पदोन्नति उप सचिव के पद पर हुई है। इस संबंध में बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 23 दिसंबर 2024 को अधिसूचना जारी की गई है। एसडीएम निशांत कुमार की पदोन्नति पर उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है। खुशी जताने वालों में डीवी एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक रामबाबू झा,डॉ. शिव कुमार झा, सेवानिवृत डीएसपी विजय कुमार झा, प्रो .अशोक कुमार ठाकुर, दिलीप कुमार ठाकुर, मीना कुमारी,शालिनी कुमारी आदि शामिल हैं।