E-News Bihar

Latest Online Breaking News

स्वरोजगार से ही दूर होगी बेरोजगारी – एलडीएम

समस्तीपुर 30/11/2024 यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) समस्तीपुर द्वारा चलाये जा रहे महिला वस्त्र निर्माण का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को समापन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त की. इसमें महिलाओं से संबंधित वस्त्र निर्माण जैसे फ्रॉक, सलवार, सूट, ब्लाउज, बच्चों के पैंट शर्ट, महिला टेलरिंग एवम सिलाई मशीन के रखरखाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही इन लोगों को स्वरोजगार करने हेतु वित्तीय लेनदेन, बाजार प्रबंधन, समय प्रबंधन, रिस्क लेने की क्षमता, बैंकिंग एवं सफल उद्यमी में होने वाले गुणों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. संस्थान द्वारा जिन महिलाओं का बैंक खाता नहीं था, उन लोगों को बैंक द्वारा खाता भी खुलवाया गया.

समापन के मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक सोनू कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अगर आपको स्वरोजगार करने में आर्थिक मदद की जरूरत पड़ती है तो आपको रोजगार हेतु बैंक द्वारा ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हम लोग हमेशा प्रयासरत हैं. संस्थान के निदेशक पी.के.सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आप में एक नई ऊर्जा जागृत होनी चाहिए स्वयं का स्वरोजगार कर समाज में आप अपनी पहचान बना सकते हैं, महिलाएं सशक्त होगी हमारा सशक्त समाज होगा और हमारा देश महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ेगा. इस अवसर पर संस्थान के संकाय श्रवण कुमार झा , बिट्टू भारती अतिथि संकाय लक्ष्मी कुमारी, कार्यालय सहायक रूपमती कुमारी एवं कार्यालय के सभी सदस्य उपस्थित थे. संस्थान द्वारा जानकारी दी गई की आगामी महीने में गाय पालन, बकरी पालन एवं मोबाइल रिपेयरिंग तथा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!