E-News Bihar

Latest Online Breaking News

राज्य में महिला संवाद कायर्क्रम का होगा आयोजन

पटना.19 नवम्बर 2024

आज मंत्रिमंडल सचिवालय में मंत्रिपरिषद् की बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत राज्य में महिला संवाद कायर्क्रम का आयोजन कराये जाने एवं इस हेतु राशि रूपये 225.7800000(दो सौ पचीस करोड़ अठहत्तर लाख) व्यय की स्वीकृति दी गई

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अन्तगर्त बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजनान्तर्गत पटना जिलांतर्गत अंचल मसौढ़ी मौजा  नूरा में 560(पाँच सौ साठ) आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु भवन निर्माण विभाग बिहार पटना द्वारा प्राप्त केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के कुसीर् क्षेत्रफल दर 2023 पर तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि 5665.42 लाख (छप्पन करोड़ पैसठ लाख बियालिस हजार) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के ही तहत बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजनान्तर्गत पश्चिम चम्पारण (बेतियाद्ध जिलान्तर्गत चनपटिया अंचल बीबी आमना वक्फ इस्टेट संख्या.1523 में 560 (पाँच सौ साठ) आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि 5047.74 लाख (पचास करोड़ सैतालीस लाख चैहत्तर हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के ही तहत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार पटना के अन्तर्गत संचालित बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों के छात्र- छात्राओं को आवासन की अवधि में भोजन,जलपान सहित की व्यवस्था पोषाक की आपूर्ति विद्यालय परिसर की साफ.सफाई तथा वस्त्रों की धुलाई का कार्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार पटना द्वारा निर्गत संकल्प संख्या.4687 दिनांक.13/09/2023 में निर्धारित शर्तों एवं दरों के अनुरूप जीविका से सेवा प्राप्त करने की स्वीकृति दी गई।

भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत श्री तारणी दास मुख्य अभियंता उत्तर उपभाग भवन निर्माण विभाग के दिनांक.31/10/2024 को सेवानिवृत्ति के उपरान्त मुख्य अभियंता उत्तर के पद पर योगदान की तिथि से अगले 02 दो वर्ष के लिए अथवा मुख्य

अभियंता (उत्तर) के पद पर नियमित प्रोन्नति होने तक (जो भी पहले हो) के लिए संविदा पर नियोजन के घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

गृह विभाग के अन्तगर्त सशस्त्र सेनाओं एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शहीद कमिर्यों के निकटतम आश्रित को दी जा रही अनुग्रह अनुदान राशि में बढ़ोतरी करने की स्वीकृति दी गई।

ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत राज्य में महिला संवाद कायर्क्रम का आयोजन कराये जाने एवं इस हेतु राशि रूपये 225.7800000(दो सौ पचीस करोड़ अठहत्तर लाख) व्यय की स्वीकृति दी गई।

पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत पटना में डुमरी हाॅल्ट-पोठही रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे कि०मी० 18.02.17(29)सड़क उपरी पुल (आर०ओ०बी०) के निर्माण हेतु कुल 10921.83 लाख (रूपये एक सौ नौ करोड़ इक्कीस लाख तिरासी हजार मात्र) के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

पथ निर्माण विभाग के ही तहत पथ प्रमंडल लखीसराय अंतर्गत रामपुर  से श्रृंगीऋषि धाम पथ भाया सितारामपुर, सिंगारपुर, तिलकपुर, इटहरी, मोहनपुर.15.35 कि०मी० प्रथम लेग जलप्पा स्थान.1.5 कि०मी० एवं दूसरा लेग रामपुर हाॅल्ट से क्यूल रेलवे स्टेशन के नजदीक 5.00 कि०मी० कुल 21.85 कि०मी० पथ का मजबूतीकरण कार्य कुल 4491.36 लाख (चैवालीस करोड़ इक्यानबे लाख छत्तीस हजार) रूपये के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

पथ निर्माण विभाग के ही तहत पथ प्रमंडल छपरा अंतर्गत छपरा बाईपास से छपरा मेडिकल काॅलेज तक 4 लेन का निर्माण 1.40 कि०मी० एवं पूर्वी एवं पश्चिमी पथ 2 लेन 2.00 कि०मी० निमार्ण कार्य कुल 4340.27 लाख (तैंतालीस करोड़ चालीस लाख सत्ताईस हजार) रूपये के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!