मुसरीघरारी में महिला सिपाही ने की खुदकुशी
सरायरंजन (समस्तीपुर) : मुसरीघरारी थाने में पदस्थापित एक महिला सिपाही ने बुधवार की शाम गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। उसकी पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना अंतर्गत मकसूदपुर ताज निवासी सुरेश पंडित की पुत्री चांदनी कुमारी( 23) के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह पिछले एक साल से मुसरीघरारी थाने में पदस्थापित थी। उसका पुलिस बैच नं. 768 था । उसकी ड्यूटी 112 नंबर की पुलिस गाड़ी पर थी । मंगलवार की रात भी उसने अन्य दिनों की तरह अपनी ड्यूटी की थी। बुधवार की शाम करीब 3:00 बजे उसने मुसरीघरारी थाना भवन की तीसरी मंजिल पर बने बाथरूम में अपने दुपट्टे से गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। घटना के कुछ देर बाद एक अन्य महिला सिपाही की नजर उसके शव पर पड़ी। उसने तुरंत इस घटना की सूचना थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी को दी।
इस घटना से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। आनन फानन में महिला सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया। घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। उक्त महिला सिपाही का विवाह अगले माह में होना था। फिर किन परिस्थितियों में उसने खुदकुशी की,यह जांच का विषय है। वैसे मृतका के टेबल पर पड़ी डायरी एवं शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो सकता है। फिलहाल इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।