यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 106वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

मुजफ्फरपुर, 11 नवंबर 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मालीघाट शाखा ने अपने 106वें स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बैंक की समृद्ध विरासत, समुदाय विकास, और ग्राहक सेवा के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाया गया।
शाखा प्रबंधक और उप शाखा प्रबंधक ने इस विशेष अवसर पर उपस्थित ग्राहकों को संबोधित किया और उनकी विभिन्न समस्याओं एवं सवालों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने बैंक के निरंतर विकास में नवाचार और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया और ग्राहकों के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम का संचालन अविनाश कुमार गिरि ने किया और ग्राहकों के साथ संवाद स्थापित किया और बैंक की सेवाओं में सुधार हेतु उनकी प्रतिक्रियाओं को सुना।
कार्यक्रम का समापन सभी कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा बैंक के मूल्यों को बनाए रखने की शपथ के साथ किया गया, ताकि बैंक और ग्राहकों के बीच विश्वास और सहयोग का संबंध और भी मजबूत हो सके। मौके पर सहायक प्रबंधक दीक्षा श्रीवास्तव, हेड कस्टमर सर्विस एसोसिएट नीलमणि भास्कर, विनय कुमार, राजीव कुमार, कमलेश सिंह,वीरेंद्र कुमार, संजना कुमारी, रजनी गिरि, गुंजन शुक्ला आदि उपस्थित रहे