श्रीकृष्ण सिंह आधुनिक बिहार के निर्माता-रवींद्र रंजन
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2024/10/IMG-20241026-WA0100.jpg)
स्वामी सहजानंद किसान वाहिनी के अध्यक्ष सह बिहार भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी रवीन्द्र रंजन बिहार केशरी श्रीकृष्ण सिंह को आधुनिक बिहार का निर्माता बताया
श्रीमती सीता शाहू और रवीन्द्र रंजन ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई विशिष्ट हस्तियों को बिहार ज्योति अवार्ड प्रदान किया
पटना, 26 अक्टूबर: बिहार कला व सांस्कृतिक विकास परिषद के तत्वाधान में कंकड़बाग पटना के रॉक एंड रॉल संस्थान में आयोजित ”बिहार के विकास में श्रीकृष्ण सिंह के योगदान ”विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी सहजानंद किसान वाहिनी के अध्यक्ष सह बिहार भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी रवीन्द्र रंजन ने कहा की प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह आधुनिक बिहार के निर्माण में जो कार्य किया वह अविस्मरणीय है.बिहार केशरी ने न सिर्फ आजादी की लड़ाई में प्रमुख भूमिका निभाई वरन अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में बिहार का जो विकास किया वह सदैव स्मरणीय रहेगा.
संगोष्ठी का उदघाटन करते हुए पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू ने श्रीबाबू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की वे किसी जात के नहीं वरन जमात के नेता थे. आज उनके सिद्धांतों को लागू करके ही हम सामाज और प्रदेश का विकास कर सकते हैँ.
इस अवसर पर श्रीमती सीता शाहू और रवीन्द्र रंजन के हाथों विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई विशिष्ट हस्तियों को बिहार ज्योति अवार्ड भी प्रदान किया गया.इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वमोहन चौधरी संत ने कहा कि हमें ऐसे कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए. विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूजा ऋतुराज ने श्री बाबू की जीवनी से प्रेरणा लेकर आगे बढकर काम करने पर जोर दिया. प्रसिद्ध लोकगीत कलाकार अरुण कुमार गौतम, जानी मानी कवियित्री श्रीमती रेखा झा, गज़लकार श्रीमती सुनीता रंजन, अलोक चोपड़ा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये