उदयपुर में भागवत कथा की हो रही भव्य तैयारी
सात दिनों तक श्री अनिरुद्धाचार्य करेंगे भागवत कथा
सरायरंजन: प्रखंड के अख्तियारपुर पंचायत के उदयपुर गांव में भागवत कथा का आयोजन होना है। इसकी तैयारी तेजी से की जा रही है।विदित हो कि 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक यानी सात दिनों तक प्रखंड के अख्तियारपुर पंचायत के उदयपुर गांव में भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी मुकुंद झा के पुत्र अमन झा कर रहे हैं।उक्त कथा के दौरान मेला का आयोजन किया गया है जो पूर्णतः सीसीटीवी की निगरानी में रहेगी।बताया जा रहा है कि मेले में लोगो को मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले की व्यवस्था की गई है।वहीं मेला में भंडारा एवं आगन्तुक पार्क की भी व्यवस्था रहेगी। मेला के आयोजक ने बताया कि श्री अनिरुद्धाचार्य को सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे,जिनको ठहरने एवं कथा परिसर में बैठने की व्यवस्था की जा रही है।उन्होंने बताया कि मेला के दौरान प्रशासन की सक्रिय रहेगा। मेला में 17 स्थानों पर दंडाधिकारी की नियुक्ति रहेगी।जिससे श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा।