लोजपा (आर) की बैठक में सदस्यता अभियान एवं संगठन की मजबूती को लेकर हुई चर्चा
सरायरंजन ( समस्तीपुर) : प्रखंड के झखड़ा गांव में शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी( राम विलास) की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विज़न में आस्था जताते हुए दर्जनों महिलाओं एवं युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार राय उर्फ विदेशी राय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को और मजबूती प्रदान करना है।
मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र झा उर्फ मुन्ना झा, रामबाबू झा,संगठन सचिव संजय कुमार झा,मुकेश पासवान, संजय साह, मंचन कापर, अनिल कापर,संतोष कापर, शीला देवी सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।