बैंक कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2024/09/IMG-20240907-WA0033.jpg)
समस्तीपुर : यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के समस्तीपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में कस्टमर सर्विस एसोसिएट का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में राज्य के 10 जिलों के करीब 50 कर्मियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान बैंकिंग सेवा के पूर्णत: डिजिटलीकरण करने, बैंकिंग व्यवस्था में सुधार करने, वित्तीय धोखाधड़ी पर रोक के लिए जागरूकता फैलाने सहित अन्य कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। साथ ही ग्राहकों की सेवा में तत्पर रहने के लिए आह्वान किया गया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए बैंक के क्षेत्र प्रमुख राजेश कुमार ने कहा कि आप सभी प्रशिक्षण में बताए गए सुझावों को धरातल पर उतारिए। ग्राहकों से जुड़िए,उनकी समस्याओं के त्वरित निष्पादन का प्रयास कीजिए। उप क्षेत्र प्रमुख सुबोध कुमार मिश्रा ने बैंक ग्राहकों का अधिक से अधिक खाता खोलकर कासा को बढ़ावा देने की अपील की। वहीं प्रशिक्षुओं में अविनाश कुमार गिरि ने कहा कि यह प्रशिक्षण काफी उपयोगी रहा। इसमें बैंक के नवीनतम सुधारों और डिजिटलीकरण के बारे में जानकारी दी गई,जो ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने में सहायक होगा ।
मौके पर उप क्षेत्र प्रमुख अंजनी कुमार,मुख्य प्रबंधक गोपाल मांझी , प्रीति चौधरी, दिग्विजय सिंह, समीर कुमार, सुरेश कुमार ,विपिन कुमार ,चंदन कुमार, पंकज सिंह, प्रभात दास ,पुष्पा कुमारी,सम्राट सिंह,शशि रंजन कुमार, स्वाति रानी, राकेश कुमार सहित सभी प्रशिक्षु मौजूद रहे।