भाकपा का बड़ा आरोप:भूमि सर्वेक्षण के नाम पर अंचल कार्यालय में मची है लूट

31 अगस्त 2024
भाकपा राज्य सचिव ने भूमि सर्वेक्षण कार्य को सरल करने, ऑन लाइन रजिस्टर टू व जमाबंदी को दुरुस्त करने, सभी परचाधारियों के नाम पर खाता व जमाबंदी खोलने और बटाईदारों को मालिकाना हक देने और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की है।
पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण के नाम पर राज्य के सभी अंचल कायार्लय में लूट मची हुई है। ऑन लाइन रजिस्टर टू व जमाबंदी टू दुरस्त करने, जमा बंदी और खाता खोलने के नाम पर रैयतों से खुलेआम रिश्वत की मांग की जा रही। रिश्वत नहीं देने वालों का कार्य नहीं किया जाता है। इस तरह की दर्जनों शिकायतें प्रत्येक दिन मिल रही है। शिकायत मिली है कि अंचलाधिकारी के द्वारा प्रत्येक कट्ठा और प्रत्येक बीघा रेट तय कर दिया गया है। जिन रैयतों के भूमि का कागजात बाढ़ या प्राकृतिक आपदा में बर्बाद हो गया है, वे जब अंचल कार्यालय जा रहे हैं तो उन्हें खुलेआम लूटा जा रहा है। यही हाल वंशावली को लेकर है। जानकारी के अभाव में लोग परेशान हो रहे हैं। भूमि सर्वेक्षण से जुड़े हुए पदाधिकारी रैयतों को मदद करने के बजाय लूटने में लगे हुए हैं।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि अंचल कार्यालय पहले से हीं भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है। मौजूदा राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल खुद स्वीकार कर चुके हैं कि अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार है। दाखिल खारिज से लेकर कोई भी काम बिना रिश्वत दिये नहीं होता है। बिहार भूमि सर्वेक्षण में उगाही बढ़ गई है। भाकपा राज्य सचिव ने भूमि सर्वेक्षण कार्य को सरल करने, ऑन लाइन रजिस्टर टू व जमाबंदी को दुरुस्त करने, सभी परचाधारियों के नाम पर खाता व जमाबंदी खोलने और बटाईदारों को मालिकाना हक देने और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की है।