10 दिवसीय मशरूम खेती का प्रशिक्षण संपन्न
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2024/08/IMG-20240823-WA0079-1024x771.jpg)
समस्तीपुर: यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान समस्तीपुर में शुक्रवार को 10 दिवसीय मशरूम की खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर डी.डी.एम नाबार्ड अभिनव कृष्णा व निदेशक आरसेटी प्रकाश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान डी.डी.एम नाबार्ड ने कहा कि महिला स्वरोजगार से जुड़ कर आत्मनिर्भर बन सकती है. साथ ही अपने परिवार को असीम ऊंचाइयों तक ले जा सकती है. कहा कि महिला सशक्तिकरण राष्ट्र को सशक्त बनाने का स्रोत है. साथ ही प्रशिक्षणार्थियों से उद्यम स्थापित करने में बैंकों से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
निदेशक आरसेटी ने बताया कि यह प्रशिक्षण स्वरोजगार स्थापित करने में मिल का पत्थर सिद्ध हो सकता है, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 35 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है. जिसमें मशरूम की खेती के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियों को बैंकिंग, उद्यमिता विकास से संबंधित विभिन्न क्रियाकलाप के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया. कहा कि लोगों को जगाने के लिए महिलाओं को जागरूक होना जरूरी है. इस मौके पर डोमेन स्किल ट्रेनर प्रवीण कुमार, फैकल्टी श्रवण कुमार झा ,बिट्टू भारती , कार्यालय सहायक शुभम सिन्हा , रूपमती कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.