अमर शहीद रामफल मंडल जी को शहीद की दर्जा देने की मांग
शौर्य दिवस के रूप मे मनाया गया शहादत दिवस
आज दिनांक-23.08.24 को अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ के तत्वावधान में अमर शहीद रामफल मंडल जी की शहादत दिवस ,बहादुरपुर प्रखण्ड के खराजपुर पंचायत अंतर्गत बुद्ध बिहार मे नीलम मंडल महिला प्रकोष्ट प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं अमित मंडल जी के संचालन में मनाया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश सचिव डॉ. अमरजी कुमार एवं मदन मंडल ने शहीद रामफल मंडल जी के जीवन एवं संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आन-बान-शान एवं अपने विचारों को जिन्दा रखने तथा भारत देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति कर स्वराज के लिए 23-08-1943 को हँसते-हँसते फाँसी पर चढ़ गए।उन्होंने आगे कहा की आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति देने वाले ऐसे वीर महापुरुषों से आज के युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है और उनके विचारों को आत्मसात करके उनके सपनो का देश और समाज निर्माण में आगे बढ़ाना ही उनके प्रति सच्ची श्रंद्धाजलि होगी।समारोह को दिलीप मंडल, इत्यादि लोगो ने संबोधित किया।
समारोह के अंत मे एक प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार एवं बिहार सरकार से माँग किया गया की,शहीद रामफल मंडल पर।उनकी जीवनी सीबीएसई, एन.सी.ई.आर.टी,एवं बिहार सरकार के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। दरभंगा के एकमी-शोभन गोलंबर पर शहीद रामफल मंडल की आदमकद प्रतिमा स्थापित किया जाए। शहीद के गांव में शहादत दिवस 23अगस्त को प्रत्येक साल होनेवाले शहीद मेला को राजकीय मेला घोषित किया जाए। सभी शिक्षण संस्थाओं में शहीद रामफल मंडल के जयंती एवं शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाए। संसद एवं बिहार विधानसभा के सामने फांसी पर चढ़ने वाले शहीद रामफल मंडल जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित किया जाए। बाजपट्टी रेलवे स्टेशन का नाम शहीद रामफल मंडल स्टेशन किया जाए। सीतामढ़ी मंडल कारा, का नाम शहीद रामफल मंडल के नाम पर किया जाए। गुमनाम शहीदों पर शोध के लिए पटना एवं दिल्ली में शहीद रामफल मंडल शोध संस्थान हेतु जमीन एवं भवन आवंटित किया जाए। सीतामढ़ी में निर्माणाधीन मेडिकल एवं इंजिनियरिंग कॉलेज का नाम शहीद रामफल मंडल के नाम किया जाए। मौक़े पर उपस्थित अध्यक्ष जीतेन्द्र जी दिलीप अमित मंडल, रशलाल , बलराम अभिषेक विकाश,ऋषव एवं जिला संगठन पदाधिकारी, उपस्थित थे।