गांव के नौनिहाल करेंगे प्रखंड व जिला का नाम रोशन
सरायरंजन ( सरायरंजन): प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोजपुर सुदामापुर में पीएम पोषण योजना के तहत तिथि भोज का आयोजन हुआ। इस भोज में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आगत अतिथियों एवं अध्यापकों के साथ विशेष भोजन का रसास्वादन किया। आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार से सम्मानित शिक्षक अखिलेश ठाकुर ने कहा कि पीएम पोषण योजना के तहत तिथि भोज का आयोजन प्रसंसनीय है। इससे विद्यालय में जहां छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ेगी। वहीं स्थानीय समुदाय से भी जुड़ाव बढ़ेगा। समारोह की अध्यक्षता करते हुए बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव अनंत कुमार राय ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्कूल के शिक्षकों द्वारा जिस प्रकार नौनिहालों में आत्मविश्वास अभी से पैदा किया जा रहा है,भविष्य में यही नौनिहाल अपने प्रखंड एवं जिला का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक दर्जन फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष इंदु देवी, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार दत्त, प्रखंड मध्याह्न भोजन साधन सेवी गांधी राय, अभिराम झा, अमरेंद्र कुमार द्विवेदी, राम कुमार झा, अमरेश प्रसाद, मनोज कुमार दास, विवेकानंद साह, इमरान अहमद , उषा कुमारी,नुसरत रहमान सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।