E-News Bihar

Latest Online Breaking News

रोजगार व परामर्श मेला में 109 युवाओं को किया गया चयन

सरायरंजन: आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम और एक्सिस बैंक ने केएसआर कॉलेज सरायरंजन में रोजगार और परामर्श मेला 2024 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केएसआर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बिपिन कुमार झा ने किया। इस मेला में टाटा मोटर्स, लावा, डिक्सन, टीवीएस क्रेडिट, फ्यूजन फाइनेंस, पीपल फोरम और अन्य मोबाइल और ऑटोमोबाइल निर्माण कंपनियों के नियोक्ताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान युवा जंक्शन सरायरंजन टीम ने विभिन्न योग्यता और कौशल के अनुसार 200 उम्मीदवारों को विभिन्न नौकरी के अवसरों के लिए देखा। विभिन्न चयन प्रक्रियाओं के बाद एचआर ने मारुति – 26, टाटा मोटर्स – 60, माइक्रोफाइनेंस – 10, मोबाइल निर्माण – 13 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया, जिसमें 20 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा और युवा जंक्शन सरायरंजन, सरैया चौक टीम द्वारा सुचारू जॉइनिंग प्रक्रिया के लिए आगे सहायता प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान कालेज के प्राचार्य ने ग्रामीण युवाओं को सही अवसरों से जोड़ने के लिए इस ड्राइव को हर तिमाही में आयोजित करने का वादा किया। इस कार्यक्रम में स्किल मैनेजर रजनी रंजन, प्लेसमेंट ऑफिसर कोमल रानी, सेंटर मैनेजर अभिषेक, शालिनी, सत्यप्रकाश, आफताब, अनु्ष्का, उमेश, अभिषेक, सोनल, अभिजीत, सरफराज, उजाला, सुमन, जगन, समीरआदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!