विद्यालय में मनाया गया सामुदायिक सहभागिता दिवस

सरायरंजन : प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर में शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर शिक्षा सप्ताह के तहत सामुदायिक सहभागिता दिवस का आयोजन हुआ। इस आयोजन के माध्यम से विभिन्न हितधारकों के साथ विद्यालय में शिक्षा सुधारों के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता दोहराने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के संबंध में करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर ने बताया कि आज विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता दिवस मनाया गया है। इसमें छात्रों के सामाजिक– भावनात्मक कल्याण को प्रोत्साहित करने तथा कौशल विकास के लिए स्थानीय समुदाय का भी सहयोग लिया गया है।
मौके पर शिक्षक राज कुमार, संजीत कुमार,नूतन कुमारी, ज्योति कुमारी, रुबी कुमारी,अंबिका कुमारी के साथ छात्र-छात्राओं में प्रियांशु कुमारी,अंशु कुमारी, स्तुति कुमारी, राज कपूर ,रवि किशन ने भी सक्रिय सहभागिता दी । इस अवसर पर सक्रिय सहभागिता देने वाले छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया।