पंडित सलिल भट्ट के वीणा वादन पर झूम उठे श्रोता
सरायरंजन : प्रखंड के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायरंजन में मंगलवार को स्पिक मैके के तत्वावधान में विश्व प्रसिद्ध वीणा वादक सलिल भट्ट के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में तबला पर संगत कर रहे थे कौशिक कुंवर। वीणा वादक ने कार्यक्रम की शुरूआत राग विश्वरंजीनी में की एवं बच्चों के आग्रह पर राम मेघ मल्हार में निबद्ध रचना बजाया। इसके बाद कई भक्ति गीतों को सुना कर कार्यक्रम में समां बांध दिया।
स्वागत भाषण विधालय की शिक्षिका पूनम कुमारी ने किया । वहीं धन्यवाद ज्ञापण प्रधानाचार्य रवींद्र कुमार ठाकूर ने किया। संचालन कल्पना कुमारी ने किया ।
इस अवसर पर स्पिक मैके के संयोजक व सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत निर्गुणी ने कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत पूर्णतः वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित है एवं इसका बच्चों के मन पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव होता है। मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव अनंत कुमार राय, राम दयाल राय,लालबाबू साहू, किरण कुमारी , मदन कुमार भगत, राकेश कुमार, शरत कुमार, अमित कुमार, रविशंकर कुमार समेत कई शिक्षक– शिक्षिकाएं मौजूद रहें।