गेट परीक्षा पास कर माधवी ने बढ़ाया मान
सरायरंजन : स्थानीय केएसआर कॉलेज के प्राध्यापक प्रो. अंकेश कुमार एवं प्रो.शबनम कुमारी की पुत्री माधवी कुमारी ने इस वर्ष एम.टेक. में नामांकन को ले आयोजित गेट परीक्षा में सफलता अर्जित कर सरायरंजन का मान बढ़ाया है। इसका नामांकन आईआईटी भुवनेश्वर में हुआ है। बता दें कि इस सफल छात्रा ने 10वीं की परीक्षा सर्वोदय हाई स्कूल चांदचौर, मथुरापुर से एवं 12वीं की परीक्षा केएसआर इंटर कॉलेज सरायरंजन से उच्च अंकों से उत्तीर्ण की थी। इसके पश्चात भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से उसने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। एमटेक करने के बाद वह एक सफल इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। सफल छात्रा के भाई आकाश कुमार भी आईआईटी खरगपुर से एमटेक कर रहा है। उसकी सफलता पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन कुमार झा, प्रो. अवधेश कुमार झा,प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, सीनेटर डॉ. विजय कुमार झा, प्रो .रंजन कुमार राय,प्रो.जगन्नाथ झा आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।