मेधा किसी का मोहताज नहीं होता
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2024/07/IMG-20240719-WA0055-1024x2218.jpg)
सलेमपुर / परोरिया,समस्तीपुर : गाँव से जब कोई प्रतिभा देश स्तर पर चमकता है तो न केवल आसपास के लोगों का सीना चौड़ा होता है बल्कि सबके लिए वह प्रेरणास्रोत बन जाता है। ऐसा ही कारनामा सलेमपुर निवासी मनोज कुमार मिश्र के पुत्र आशुतोष कुमार मिश्र ने कर दिखाया है। आशुतोष ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता हाशिल कर अपने परिवार के साथ साथ गाँव समाज का भी नाम रौशन कर दिया। सर्वोदय उच्च विद्यालय चाँदचौर मथुरापुर मैट्रिक की पढ़ाई करने के पश्चात मुजफ्फरपुर से पोलटेक्निक करने करने के ऊपरांत आशुतोष ने बार्क से जुडने का मन बना लिया था। वर्ष 2023 में ऑनलाईन परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद मौखिक परीक्षा 2024 में आत्मविश्वास के साथ बैठा और पास कर लिया। असिस्टेंट साइंटिस्ट के पद पर चयनित आशुतोष अपनी सफलता का श्रेय अपने माता और दादी के साथ उन सभी लोगों लोगों को देते हैं जिनका आशीर्वाद और स्नेह मिलता रहा।