विद्यापति धाम में होगा पर्यटकीय सुविधाओं का विकास

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र की पहल पर विभागीय आर्किटेक्ट ने किया स्थल का निरीक्षण 
विद्यापति/समस्तीपुर : केंद्र में सरकार गठन की प्रक्रिया पूरा होते ही राज्य सरकार का विभिन्न विभाग भी सक्रिय हो गया है। इस कड़ी में राज्य के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र भी पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं। मिथिलांचल ही नहीं बल्कि बिहार के प्रसिद्ध कवि विद्यापति से संबंधित उनकी जन्म स्थली बिस्फी और उनके निर्वाण स्थली विद्यापति धाम जहाँ साक्षात शिव उनके सेवक के रूप में रहे, उसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु वे सक्रिय हैं। बाबत इसके विभागीय आर्किटेक्ट मिसबाहुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में पटना से आई एक टीम ने विद्यापति धाम के पर्यटकीय विकास हेतु गहनता से निरीक्षण किया।
इस संदर्भ में आर्किटेक्ट ने कहा कि इस धाम की पौराणिक महत्ता को देखते हुए मेरा प्रयास होगा कि इसकी भव्यता में और अधिक विस्तार हो तथा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा प्राप्त हो।वहीं आर्किटेक्ट की टीम ने उजियारपुर स्थित सोती सलेमपुर ग्राम की प्रसिद्ध पौराणिक काली मंदिर के पर्यटकीय विकास हेतु भी संभावनाओं को तलाशा। इस अवसर पर सहायक अभियंता महताब आलम,जनता दल यू के राजनैतिक सलाहकार प्रो० अप्सरा मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद डॉ० रणधीर कुमार मिश्र, विद्यापति धाम न्यास समिति के सचिव सतीश कुमार गिरी ,न्यास समिति के सदस्य आईटी सेल के प्रमुख रत्न शंकर भारद्वाज , मनोज कुमार मिश्र, यमुना महतो , जितेंद्र झा, दिलीप कुमार मिश्र भी उपस्थित थे।