कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है एनडीए प्रत्याशी की जीत

मंत्री ने क्षेत्र भ्रमण कर दी जीत की बधाई
दो दर्जन युवाओं को दिलाई जदयू की सदस्यता
सरायरंजन: राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में भ्रमणकर आमजन को एनडीए प्रत्याशी की जीत की बधाई दी। प्रखंड के नौआचक में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बिहार में एनडीए की शानदार जीत एनडीए कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। इसलिए मैं सरायरंजन सहित बिहार की तमाम जनता को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। कहा कि 20 वर्षों बाद भी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता एवं विश्वसनीयता जनता के दिलों में बरकरार है। लोकसभा चुनाव का यह नतीजा अगले वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी शुभ संकेत है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंत्री ने नौआचक पंचायत में दो दर्जन युवाओं को जदयू की सदस्यता दिलाई। इसके अलावा प्रखंड के झखड़ा, रायपुर बुजुर्ग, बखरी बुजुर्ग,रुपौली बुजुर्ग आदि पंचायतों में जाकर क्षेत्र के लोगों से मिले एवं उन्हें एनडीए प्रत्याशी की जीत की बधाई दी। मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, जदयू जिला महासचिव संजय कुमार राय, रामलाल झा, विजय कुमार ठाकुर,राजीव मिश्रा,राम कुमार झा,मुकेश कुमार, हरेराम सहनी,जदयू नेता जितेंद्र कुमार उर्फ गोविंद यादव,मुखिया महेंद्र राय, महेंद्र प्रसाद यादव, मंजू देवी, बब्बन गिरि,कमल सहनी, जयराम सहनी,शंभू कुमार, विपिन कुमार पासवान, राम विलास दास,अरुण कुमार राय,बंकू सहनी आदि मौजूद रहे।