31 मई तक कराएं बीमा पॉलिसियों का नवीकरण
सरायरंजन : हरपुर एलौथ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक समस्तीपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक ने समस्त खाताधारियों से कहा है कि विगत वर्ष 2023 –24 में जो भी खाताधारी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का पॉलिसी करवाया था, उन पॉलिसियों के नवीकरण की अंतिम तिथि 31 मई 2024 है। उक्त तिथि के बाद उनकी पॉलिसी स्वत: समाप्त हो जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए बैंक के समस्तीपुर प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कौशिक ने योजना से जुड़े ग्राहकों से कहा है कि वे अपने बचत खाता में प्रीमियम की राशि पीएमजेजेबीवाई हेतु 436 रुपए एवं पीएमएसबीवाई में 20 रुपए अवश्य रखें ताकि उन्हें बीमा योजना का लाभ मिल सके। बीमा पॉलिसी की वैधता 1 जून 2024 से 31 मई 2025 तक रहेगी। उन्होंने बताया कि पॉलिसीधारक के बचत खाते से प्रीमियम की राशि 31 मई 2024 तक स्वत: ऑटो डेबिट हो जाएगी। बीमा पॉलिसी के प्रीमियम नवीकरण हेतु ग्राहक शीघ्र ही अपने बैंक की शाखा या बीसी एजेंट से संपर्क करें। साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक ने समस्तीपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि जो भी इस लाभकारी बीमा योजना से नहीं जुड़े हैं वे 1 जून 2024 से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा एवं सीएसपी सेंटर से संपर्क कर उक्त बीमा योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए इस बीमा योजना से जुड़ें एवं इसका लाभ उठावें।