केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने मंदिरों में की पूजा अर्चना
सरायरंजन :केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार की देर शाम क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिर एवं ठाकुरबाड़ी में पूजा अर्चना एवं हवन किया।इस मौके पर श्री राय ने क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि के लिए कामना की।श्री राय सबसे पहले नरघोघी श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीराम और हनुमान जी की पूजा अर्चना की।इसके अलावा कल्याणपुर गांव स्थित माता दुर्गा की मंदिर, बथुआ बुजुर्ग स्थित सोखा स्थान की दुर्गा मंदिर एवं चैती दुर्गा स्थान लाटबसेपुरा में जाकर पूजा अर्चना की। मौके पर प्रो. अमरेंद्र कुमार, बलवंत सिंह राठौर ,बबलू झा, मंटू चौधरी, अंकुश राय,आकाश कुमार,देवेंद्र चौरसिया, दीपक महाराज, संजीत कुमार ठाकुर, सरोज कुमार झा आदि मौजूद रहे।