बिजली की शार्ट सर्किट से 20 घरों में लगी भीषण आग

इस अगलगी में करीब 40 लाख मूल्य के समान जले
दो घंटे बाद अग्निशमन दस्ता ने आग पर पाया काबू
सरायरंजन : प्रखंड के धर्मपुर पंचायत अंतर्गत चकवा गांव स्थित वार्ड 08 में बुधवार की अर्ध रात्रि में बिजली की शार्ट सर्किट से 20 घर पूरी तरह से जल गए । इस अगलगी में अग्निपीड़ितों के घरों में रखे अन्न, वस्त्र , उपस्कर एवं नकदी समेत करीब 40 लाख मूल्य के सामान जल गए। करीब दो घंटे बाद अग्निशमन दस्ता के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। अग्निपीड़ितों में राजेंद्र महतो, श्रवण महतो, भगवान महतो, कमलेश महतो,कैलाश ठाकुर,अनिल महतो,दरोगी दास,रोहित दास, शोभित दास, कुशो दास,अमरजीत महतो, प्रमोद महतो, मोसमात सीता देवी, मोसमात उर्मिला देवी समेत 20 लोगों के नाम शामिल हैं।घटना के संबंध में बताया गया है कि ग्रामीण राजेंद्र महतो के घर के समीप बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इस अगलगी की चपेट में 20 लोगों के घर आ गए । इस दौरान एक किसान के घर में रखे दो गैस सिलेंडर के फट जाने से आग चारों तरफ तेजी से फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व अंचलाधिकारी को दी। अग्निशमन दस्ता ने अगलगी के घंटे के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया । इस अगलगी में किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। फिर भी एक साइकिल दुकान, एक किराना दुकान एवं एक होटल समेत 20 लोगों के घर पूरी तरह से जल गए। ग्रामीण श्रवण कुमार के पुत्र की शादी होनी थी। उनके घर में रखे शगुन एवं तिलक के सारे सामान भी जल गए। इस अगलगी में 40 लाख के सामान के जल जाने का अनुमान है।
घटना की सुबह अंचलाधिकारी प्रीति मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं अग्निपीड़ितों को शीघ्र सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं पूर्व जिला पार्षद रंजीत निर्गुणी ने सभी अग्निपीड़ितों को रेड क्रॉस सोसाइटी एवं निजी स्तर से सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया ।