E-News Bihar

Latest Online Breaking News

आज की युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन की जरूरत: प्रो. किरण सेठ

सरायरंजन, संस : स्पिक मके के संस्थापक एवं आईआई टी दिल्ली के प्राध्यापक एमेरिटस पद्मश्री प्रो. (डॉ.) किरण सेठ वर्ष 2022 से कश्मीर से शुरू की गई अपनी साइकिल यात्रा के दरम्यान दो दिनों के लिए समस्तीपुर प्रवास पर हैं। शनिवार को उन्होंने समस्तीपुर मुख्यालय के होली मिशन हाई स्कूल के बच्चों से जीवन के विभिन्न पहलुओं पर संवाद किया ।उन्होने कहा कि आज के बच्चों का मानस बाज़ार एवं गुगल की दुनिया में बहुत ज्यादा ही उलझ जाता है। युवाओं में आत्महत्या की खबरें चिंताजनक है। मानसिक बीमारियां कोविड से भी बड़े महामारी का रूप धारण कर रही हैं । ऐसे में योग-ध्यान, शास्त्रीय संगीत का श्रवण , अच्छे साहित्य का पठन-पाठन बहुत आवश्यक है । उन्होंने संगीत के वैज्ञानिक पहलुओं पर विस्तार में प्रकाश डाला।स्पिक मैके संयोजक रंजीत निर्गुणी ने बच्चों को स्पिक मैके के उद्देश्यों से अवगत कराया ।

दलसिंहसराय से पटना जाने के क्रम में डॉ. किरण सेठ का कई विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षकों ने स्वागत किया । उच्चतर माध्यमिक विधालय खजुरी, मध्य विद्यालय मणिका एवं मध्य विधालय गंगसारा के निकट बच्चों के स्वागत से अभिभूत होकर डॉ. किरण सेठ ने उनसे एकाग्रचित्त होकर अध्ययन करने एवं योगाभ्यास करने का आग्रह किया । वहीं गंगसारा गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में एकत्र होकर डॉ. किरण सेठ का स्वागत किया । स्वागत करनेवालों में सत्यनारायण राय, विवेकानंद पासवान, अमर महतो , संजय कुमार सिंह , कुंदन कुमार, कन्हैया कुमार आदि शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!