वस्तानिया परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2024/03/IMG-20240311-WA0018-1024x768.jpg)
किशनपुर (सुपौल )
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मदरसों में वस्तानिया का परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। विभिन्न मदरसों में 06 मार्च से दस मार्च तक होने वाले वस्तानिया का परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। जहां आयोजित परीक्षा को लेकर मदरसा हनिफिया मजिदिया राजपुर के हेड मौलवी सहिबुर रहमान ने बताया कि मदरसा के 47 परीक्षार्थी में सभी परीक्षार्थी सामिल हुए। जिसमें 11 छात्र एवं 35 छात्रा परीक्षा ने परीक्षा दिया।मदरसा जामेतुल बनात राजपुर के हेड मौलवी मो सफीक आलम के अनुसार मदरसा के परीक्षार्थी 22 में सभी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुआ। जामिया इस्लामियां सिद्दिकिया रहमानपुर मधुरा के हेड मौलवी समीम अख्तर के अनुसार मदरसा के कुल 55 स्कूली बच्चों में 27 छात्र एवं 28 छात्रा परीक्षा में शामिल हुआ। मदरसा हाशमिया परसाहि के हेड मौलवी मो रिजवान आलम के अनुसार मदरसा के कुल 72 बच्चों में 24 छात्र एवं 48 छात्राओं ने परीक्षा दिया। मदरसा सिराजुल उलूम मेहासिमर के हेड मौलवी अब्दुल गफ्फार के अनुसार मदरसा के कुल 31 बच्चों सभी छात्रों ने परीक्षा दिया। जिसमें 09 छात्र तथा 22 छात्रा परीक्षा में सम्मलित हुआ। मदरसा इसलाहूल मुसलेमीन परसा तुलापट्टी के हेड मौलवी मोहम्मद अली के अनुसार कुल 20 बच्चों में 06 लड़का तथा 14 लड़कियों ने परीक्षा दिया। मदरसा मुमताजुल उलूम पिरगंज के हेड मौलवी अब्दुल कुदुश के अनुसार मदरसा के कुल 29 छात्रों में 03 छात्र व 26 छात्राओं ने परीक्षा दिया। मदरसा इस्लाहुल मुसलेमीन थरबिट्टा के हेड मौलवी नूर मोहम्मद के अनुसार मदरसा के कुल 44 परीक्षार्थियों में 06 छात्र व 38 छात्रा परीक्षा में शामिल हुए। वहीं मदरसा इस्लामिया रशीदिया मजहरुल उलूम अन्दौली के हेड मौलवी मो गुलाम रसूल के अनुसार मदरसा के 57 में बच्चों में 16 छात्र तथा 41 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया।