अ’ज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौं’दा, हुई मौ’त!
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2024/03/IMG-20240303-WA0021.jpg)
MAR 3, 2024 बिहटा। श्यामनंदन सिंह
पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम को बिहटा-लई मुख्य सड़क मार्ग में थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के सूर्य मंदिर के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा डाला. मौके पर युवक की हुई मौत. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दी है. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के समस्तु गांव निवासी स्व विश्वनाथ पासवान के 20 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है,की बाइक सवार युवक बिहटा स्थित एक टेलर के यहां करीब दो सालों से दुकान के मालिक को घर छोड़ना मुख्य काम करता था. देर शाम को मृतक जितेंद्र कुमार मालिक को घर छोड़ कर वापस बाइक से अपना घर लौट रहा था..इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार धक्का मार दी. जिसमें युवक का मौके पर ही मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक दो भाई में छोट था. टेलर के यहां रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करने का काम करता था. थाना प्रभारी सुनील कुमार जयसवाल ने बताया की सड़क हादसे में एक युवक की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई हैं. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही अज्ञात वाहन के खिलाफ करवाई किया जा रहा है।