बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल

किशनपुर (सुपौल)
थाना क्षेत्र के मलाढ़ पंचायत स्थित एनएच 327ए पर महिपट्टी मोड़ के निकट बाइक से गिरने पर दो बाइक सवार के गंभीर रूप से घायल हो गए। वुधवार के देर संध्या किशनपुर से सरायगढ़ के ओर जा रहे बाइक सवार का महिपट्टी मोड़ के निकट एनएच 327ए पर संतुलन बिगड़ने से दो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसे पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ मनीष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतू सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस सम्बंध में चिकित्सक श्री कुमार ने बताया कि भपटियाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी 19 वर्षीय अजय कुमार का दायां पैर पूरी तरह से टूट गया। जबकि Jldi सर भी फटा हुआ है। जबकि 19 वर्षीय रमेश कुमार का भी दायां पैर टूटा हुआ है। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतू सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया कि अजय का स्थिति नाजुक है। घायल के परिजन के अनुसार दोनों युवक अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था। जहां किशनपुर से वापस घर जाने के क्रम में महिपट्टी मोड़ के निकट यह हादसा हो गया।