पुलिस दिवस के अवसर पर लिया गया पांच प्रण
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2024/02/IMG-20240228-WA0031-1024x576.jpg)
किशनपुर सुपौल
थाना परिसर में पुलिस कर्मियों द्वारा बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर पांच प्रण लिया। जहां थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलवाया गया। लिए गए पांच प्रण में मौजूद पुलिस कर्मियों ने कहा कि मैं बिहार पुलिस सप्ताह-2024 के अवसर पर शपथ लेता हूँ की
शत प्रतिशत शिकायत / प्राथमिकी दर्ज कर प्राप्ति रसीद उपलब्ध करायेगें। महिला अपराध की सुनवाई से लेकर कार्रवाई महिला पुलिस पदाधिकारियों द्वारा करना, महिलाएँ डायल करें 112, गाँव/मोहल्ला का अपराध सर्वेक्षण करना एवं नागरिकों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ना, सभी संवेदनशील स्थानों का CCTV से निगरानी, सक्रिय अपराधी की 24×7 घंटा निगरानी रखेगें।
75 प्रतिशत टॉप अपराधियों की गिरफ्तारी एवं हिंसक अपराधों का उद्भेदन। 75 दिनों में अनुसंधान का निष्पादन। 30 मिनट में थाना पर नागरिकों को सेवा उपलब्ध कराना। तथा 30 दिनों में जाँच को पूर्ण करना एवं वादी को निःशुल्क प्रति उपलब्ध कराना तथा नागरिक सेवाओं जैसे चरित्र सत्यापन आदि को ससमय पूर्ण करूंगा। इसके अतिरिक्त 20 मिनट में आपातकालीन स्थिति में जिला के हर हिस्से में डायल 112 की सुविधा, लापता व्यक्तियों की सूचना पर पुलिस के पहुँचने का समय, अपराध के घटनास्थल पर पुलिस के पहुँचने का समय। 20 दिन में न्यायालय से प्राप्त सम्मन / वारंट का तामिला करूंगा। महिला अपराध के विरुद्ध, रंगदारी के विरुद्ध, भ्रष्टाचार आधिकारिक पद के दुरूपयोग और अनुचित आचरण, पुलिस स्टेशन के खराब रख-रखाव, वर्दी का अनुचित पहनावा आदि के तहत जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करूँगा। मौके पर एसआई नागमणी मधुकर, अर्जुन कुमार पाल, आगरू बाबू चनका, रिंकी कुमारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।