बिहार में महागठबंधन को एक और झटका! बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस-RJD के 3 विधायक
बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और राजद को बड़ा झटका लगा है. बिहार में मंगलवार को राजद की एक महिला विधायक और कांग्रेस के दो विधायकों ने एनडीए का हाथ थाम लिया और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव ने BJP का दामन थाम किया है. वहीं, राजद खेमे से संगीता देवी ने पाला बदल बीजेपी में शामिल हो गई हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव व मुरारी प्रसाद गौतम और राजद विधायक संगीता कुमारी ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की। इस दौरान सम्राट चौधरी ने मिठाई खिला कर सभी का स्वागत किया।